पुलिस विभाग – STATE LIVE 24 NEWS https://statelive24news.in Wed, 15 May 2024 14:05:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.5 आईएएस श्री वासु जैन ने ली ग्रीष्मकालीन खेल के लिए बैठक https://statelive24news.in/?p=458 Wed, 15 May 2024 14:05:54 +0000 https://statelive24news.in/?p=458 सारंगढ़-बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के अवकाश होने पर आईएएस श्री वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ प्रभारी कलेक्टर का कार्य संभाल रहे हैं। प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में ग्रीष्मकालीन खेल के आयोजन के संबंध में बैठक ली। बैठक के दौरान खेल में रूचि रखने वाले प्रशिक्षक और बच्चों ने श्री जैन को अपना परिचय दिया। बैठक में श्री जैन ने जिले में कराटे खेल के अत्यधिक खिलाड़ी और इच्छुक होने की संभावना पर अन्य खेल बैडमिंटन, फुटबॉल, सॉफ्टबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट के साथ कराटे का भी निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए हामी भरी। बैठक में आवश्यक सामग्री, व्यवस्था, खेल मैदान खेलभांठा आदि के संबंध में चर्चा किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल, खेल अधिकारी श्री कौशल ठेठवार, संपादक सह स्पोर्टस संघ जिलाध्यक्ष श्री गोल्डी नायक, प्रशिक्षक फकीरा यादव, शेख कासिम, बी.डी. निषाद, मो. रामीज रजा, त्रिलोक सिंह, भरत देव बंजारे, राजाराम उरांव सहित अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सौरभ यादव सहित कई स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे।

कराटे बैडमिंटन सॉफ्टबॉल वॉलीबॉल फुटबॉल और क्रिकेट के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के इच्छुक बच्चों, खिलाड़ियों के लिए ग्रीष्मकालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण खेलभांठा सारंगढ़ में 20 मई से 10 जून तक किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में कराटे, बैडमिंटन, फुटबॉल, सॉफ्टबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण खेल विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। इस निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए खेल प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार को 9977115799, खेल प्रशिक्षक राजाराम उरांव 8889110879 और मोहन कैवर्त को 9907911443 से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

]]>
श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल आपके शहर सारंगढ़ में उपलब्ध रहेंगे… https://statelive24news.in/?p=421 Sat, 27 Apr 2024 14:28:23 +0000 https://statelive24news.in/?p=421  

श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल

आपके शहर सारंगढ़ में उपलब्ध रहेंगे…

॥ हट एक जीवन अनमोल॥

श्वांस, छाती एवं टीबी रोग समस्याओं से सम्बंधित परामर्श

डॉ रंजन पटेल

MD, Chest medicine श्वांस, छाती एवं टीबी रोग विशेषज्ञ

दिनांक

स्थान

28 अप्रैल 2024, रविवार समय – 02 से 05

श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल वार्ड क्रमांक 01 बिलासपुर रोड, रानीसागर, सारंगढ़ (छ.ग)

00

सम्पर्क करे : 6262621740, 9165227731

]]>
कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया डाकमत सुविधा केंद्र का निरीक्षण https://statelive24news.in/?p=416 Sat, 27 Apr 2024 14:22:12 +0000 https://statelive24news.in/?p=416  

सारंगढ़ बिलाईगढ़,  एवम जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने सारंगढ़ के कलेक्टर कार्यालय और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय में चल रहे डाकमत सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियो कर्मचारियों के कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, डाक मत के प्रभारी अधिकारी आशीष बनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी एस एन भगत, प्राचार्य सुदीप्त प्रधान, मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

]]>
बरमकेला में नववधुओं का किया गया मतदाता सम्मान https://statelive24news.in/?p=412 Sat, 27 Apr 2024 14:14:16 +0000 https://statelive24news.in/?p=412  

  1. सारंगढ़-बिलाईगढ़, ,,, एवं बाल विकास विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नववधुओ को कुमकुम से मतदाता सम्मान किया गया। नववधुओ का ससुराल के मतदाता सूची में नाम जोड़कर यह सम्मान किया गया है। इस दौरान मेहंदी और रंगोली आदि का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर सामूहिक मतदाता शपथ दिलाया कि “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें |”। इसके साथ साथ सभी ने “सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट दे हे बर” का नारा लगाया। इस अवसर पर बीएलओ, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि उपस्थित थे।
]]>
क्या मेला को लेकर जबर्दस्त विरोध झेल रहे पार्टी में संजीवनी फूंक पाएंगे दीपक बैज https://statelive24news.in/?p=397 Fri, 26 Apr 2024 07:31:12 +0000 https://statelive24news.in/?p=397 सारंगढ ,, आज कोसीर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज की सभा है जिसमें वे स्टार प्रचारक के रूप में  कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने आ रहे हैं ।देखा जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही नगर में मेला के मुद्दे को लेकर जबर्दस्त विरोध देखने में आ रहा है जो अब तक जारी है और कई नागरिकों ने इसके सम्बंध में कई वाट्सएप ग्रुपों में भी विरोध जताया था ।बहरहाल अब देखना यही बाकी है कि आज की सभा में दीपक बैज कितनी संजीवनी फूंक पाते हैं ,,,,,,,,,

]]>
सारंगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में गरजे कांग्रेसी https://statelive24news.in/?p=392 Thu, 25 Apr 2024 04:46:27 +0000 https://statelive24news.in/?p=392 सारंगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में गरजे कांग्रेसी

भाजपा के 25 साल के संसदीय कार्यकाल से जनता का उठ चुका भरोसा – राजा पुष्पा देवी सिंह

भाजपा राज में रेल, भेल, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा बदहाल, सारंगढ़ की जनता का कांग्रेस पर भरोसा – *उत्तरी जांगड़े*

क्या फिर 5 साल मिस्टर इंडिया और कठपुतली वाले सांसद चुनना चाहेंगे – पद्मा मनहर

आरक्षण और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस को चूने – अरुण मालाकार

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ केसरवानी भवन में आज उलखर कोसीर, सारंगढ़ ब्लॉक व नगर कांग्रेस की आवश्यक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक को विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, राजा पुष्पा देवी सिंह पूर्व सांसद, श्रीमती पदमा मनहर पूर्व विधायक, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉक्टर मेनका देवी सिंह को बड़े अंतर से जीतने का संकल्प लिया। उक्त बैठक में जोन, सेक्टर, बूथ के अध्यक्ष एवं प्रभारी शामिल रहे। जिन्हें बूथ स्तर में पहुंचकर घर घर जाकर जनसंपर्क करने कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुरूप मतदाताओं को समझाने जैसे विषयों पर आवश्यक चर्चा हुई।

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण पुरुषोत्तम साहू सुनीता विष्णु चंद्र पवन अग्रवाल ने सभी अतिथियों वरिष्ठ कांग्रेसियों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं को प्रखर वक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गणपत जांगड़े प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, मंच संचालक गोल्डी नायक जिला महामंत्री, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जिप सभापति, मंजूलता आनंद सेवादल महिला प्रदेश अध्यक्ष, विष्णु चंद्र जिला महामंत्री, चंद्रशेखर भोई, राधे जायसवाल ब्लॉक महामंत्री, किसान नेता राकेश पटेल कोषाध्यक्ष जैसे वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा सारंगढ़ में कांग्रेस की लहर है सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता 25 साल भाजपा के सांसदों को देख चुकी है और वह जनता के बीच कितने उपस्थित हुए उसका भी आकलन कर चुकी है। 5 साल से हम सांसद को खोजते रह गए। जनता को भ्रमित करने के लिए रेल लाइन की मांग और जर्जर सड़कों एनएच रोड को सुधारने की केवल वादे किए गए। हमे पहले अपने घर को देखना है हमारे बीच लोकल प्रत्याशी को चुनना है। कांग्रेस न्याय के गारंटी पर चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस जो कहती है वह पूरा करती है कांग्रेस में सारंगढ़ को जिले की सौगात दी जो बरसों पुरानी मांग थी और जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया। हम सबको जनता के बीच जाकर उस विश्वास को हमेशा जीवित रखना है। रायगढ़ लोकसभा सीट में 25 साल से भाजपा का बोझ ढो रही जनता अब परिवर्तन चाहती है, भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में प्रत्यासी का चेहरा बदलना पड़ गया। बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना आवश्यक है।

बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित कर कांग्रेस के घोषणा पत्र की जानकारी देते हुए युवाओं महिलाओं किसानों मजदूरों के न्याय योजना को कार्यकर्ताओं को बताया। महालक्ष्मी योजना के फॉर्म भरने की अपील की और कहां हमें देश को बचाना है भाजपा केवल झूठ, धर्म और जात-पात के नाम पर भ्रम पैदा करती है। देश के आर्थिक स्थिति की सुधार के लिए आपके और हमारे आने वाले पीढ़ी की विकास के लिए इस बार कांग्रेस के पंजा के निशान पर मतदान करना जरूरी है। डॉक्टर मेनका देवी सिंह को जीतना जरूरी है।

पूर्व विधायक पदमा मनहर ने कहा कि आप कार्यकर्ता कांग्रेस की रीड की हड्डी है आपने हर चुनाव में सारंगढ़ में कांग्रेस को जीत दिलाई। इस बार सारंगढ़ से प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर मेनका देवी सिंह राज परिवार को टिकट मिला है और यह अवसर हमें छोड़ना नहीं चाहिए सारंगढ़ की जनता के लिए और सारंगढ़ की हित में सारंगढ़ को बसाने से लेकर आज तक, सारंगढ़ राज परिवार अपने सरल स्वभाव के साथ हमेशा साथ रहा है। आज पहली बार राज परिवार अपने लिए सारंगढ़ की जनता से वोट मांग रहा है, अब हमारी बारी है सारंगढ़ के सम्मान में इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। श्रीमती मनहर ने बैठक में पूछा कि पूर्व सत्र की भांति क्या आप मिस्टर इंडिया और कठपुतली वाले सांसद सुनना चाहते हैं?

क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने कहा सारंगढ़ विधानसभा की जनता का आशीर्वाद हमेशा से सारंगढ़ कांग्रेस परिवार को मिलता है। आपने ₹50000 और 30000 के मतों से मुझे दुबारा विजई बनाया और आपकी एकमात्र जो मांग थी सारंगढ़ जिला निर्माण की वह आप सभी के सहयोग से कांग्रेस ने पूरा किया। सारंगढ़ की जनता के हर सुख दुख में मैं और पूरा कांग्रेस परिवार हमेशा साथ खड़ा रहेगा। कांग्रेस गरीबों की श्रमिकों की मजदूरों की महिलाओं की युवाओं की किसानों की सरकार है। इस बार डॉक्टर मेनका देवी सिंह के रूप में सारंगढ़ से प्रत्याशी चुना गया है एक-एक कार्यकर्ता को यह प्रण लेना होगा कि हमें अपनी जवाबदारी समझते हुए कांग्रेस के पक्ष में डॉक्टर मेनका देवी जी को जीत दिलाये।

राजा पुष्पा देवी सिंह पूर्व सांसद ने सभी कांग्रेस नेताओं का कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि आज हम सबको मिलकर सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मेनका देवी सिंह कांग्रेस की प्रत्याशी को बड़े अंतर से लीड दिलानी है। पूरा लोकसभा क्षेत्र व प्रदेश सारंगढ़ की जनता को निहार रहा है, सारंगढ़ अपने घर की प्रत्याशी को और सारंगढ़ की प्रमुख मांग रेल लाइन, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा जैसे विषयों को सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए एक शिक्षित महिला प्रत्याशी डॉ मेनका देवी के रूप में आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगी, आप सबसे अपील है कि आप कांग्रेस के पंजा छाप में दो नंबर का बटन दबाकर डॉक्टर मेनका देवी सिंह के पक्ष में मतदान करें और अपने बूथ में घर-घर जाकर जनता से सहयोग मांगे और उन्हें बताएं कि कांग्रेस के आने पर आपको और आपके बच्चों को क्या लाभ मिल सकता है। सारंगढ़ राज परिवार में कभी किसी का नहीं बिगड़ा हमेशा सारंगढ़ की जनता के हित के लिए आप सबके बीच रहे हैं। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं।

उक्त बैठक कार्यक्रम में आभार मंच का सफल संचालन शायराना अंदाज में ओजस्वी वक्तव्य के साथ गोल्डी नायक ने किया एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी ने किया।

  1. कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, घनश्याम मनहर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, अजय बंजारे नपा वि प्रति, रामनाथ सिदार नपा उपा, सरिता मल्होत्रा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद, पमानंद पटेल, शुभम वाजपेई जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, नंदकिशोर गोयल पूर्व पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद डेंजारे, सागर नेताम, चंद्रशेखर भोई सरिया, बाबूलाल पटेल, रविंद्र नंदे, अशोक अग्रवाल लेफ़्टी, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष, विनोद भारद्वाज, इशरत खान, विक्रांत थवाईत, नवरंगपुर कनकबीरा जोन से चिंता पटेल, श्याम पटेल, रमेश पटेल, कृपा पटेल, धनुर्जय, कैलाश पटेल, गिरजा पटेल, मुन्ना पटेल, भगत मालाकार, केशव पटेल, डॉ महेश, लोचन पटेल, अंकित पटेल, दिलीप शर्मा, गज्जू यादव, लक्की कोसले, राहुल मैत्री, बिलासपुर रोड से रमेश खूंटे, लल्लू निषाद, बोधराम साहू, गुड्डू साहू, प्रकाश साहू, तुलाराम साहू, आत्माराम साहू, दादूलाल साहू, डोकरी राम बरीहा, संतोष सिदार, उसतराम बरीहा, अरविंद साहू, कौशल पटेल, नरेश चौहान, जगबंधु सोनवानी, मुकेश साहू, कोसीर रोड से लाभों राम लहरे, गोल्डी लहरे, राजेश भारद्वाज, कुलदीप खूंटे, शिव टंडन, रवि यादव, राजेश रात्रे, मिलम दास महंत, राकेश तिवारी, रामदास खुराना, शंकर बरेट, जागेश्वर साहू, चंद्रा जी, देवता जी जशपुर, मुकेश भारद्वाज, भागीरथी चंद्र, शंकर आदित्य, सारंगढ़ नगर से वार्ड नंबर 1 कमलकांत निराला पार्षद, नागेश्वर महंत, अश्वनी चंद्र अधिवक्ता, कमल यादव, योगेश मनहर, धनेश भारद्वाज, वार्ड नंबर 2 किशोर निराला, जीतू गुप्ता, राकेश जाटवार, परमानंद देवांगन, वार्ड नंबर 3 नंदू मल्होत्रा, सम्मे लाल बंजारे, त्रिलोचन सोनवानी गिरजा जायसवाल, वार्ड नंबर 4 दामोदर देवांगन, ध्वजाराम पटेल, विशाल आनंद, वार्ड नंबर 5 लक्ष्मण विकास मालाकार, गोपाल आदित्य, वार्ड नंबर 6 रामप्रसाद यादव पार्षद, लाला बानी, रूपेंद्र दास, वार्ड नंबर 7 सुनील यादव पार्षद, विजेंद्र पटनायक, अरुण निषाद, राजेंद्र, वार्ड नंबर 13 मुकेश यादव, रामसिंह ठाकुर, हारुण खान, सोमू यादव, भीम गिरी, वार्ड नंबर 8 दुर्गेश स्वर्णकार, सत्यम बाजपेई, वार्ड नंबर 9 विक्रांत थवाईत, आशीष नंदे, राहुल केसरवानी, वार्ड नंबर 12 महेंद्र थवाईत, मोनू पटेल, वार्ड नंबर 11 शंकर चंद्रा, विजय सिदार, वार्ड नंबर 10 रामेश्वर चंद्र वार्ड नंबर 14 हर्ष यादव वार्ड नंबर 15 मनोज बंजारे राहुल बंजारे। रायगढ़ रोड से कन्हैया गिरी गोस्वामी, अरुण रात्रे, हेमंत चंद्र, शंकर चौहान, सुधा वारे, लक्ष्मी वर्मा, चेतन जांगड़े, गजानंद पटेल, दुर्गेश अजय, राजेंद्र बारे विधानसभा अध्यक्ष, सागर दीवान एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष कोसीर, दुर्गेश पटेल, केशव टंडन, अरविंद पटेल, मसत राम, सुरेश चौरागे, विनोद जाटवर, मनहर, प्रणव, जितेंद्र, अजय लक्ष्में आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।
]]>
इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनर्गल पोस्ट डालते है ,तो हो जाओ सावधान………… https://statelive24news.in/?p=377 Fri, 19 Apr 2024 07:24:10 +0000 https://statelive24news.in/?p=377 सारंगढ-बिलाईगढ़,,,,,      सारंगढ़ और आस पास के ऐसे लड़के को जो इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनर्गल पोस्ट डालते है ,थाना कोतवाली सारंगढ़ बुला कर सोशल मीडिया में कोई भी विवादित पोस्ट नहीं डालने और किसी भी विवादित ग्रुप में सदस्य नहीं रहने के सम्बन्ध में कड़ी चेतावनी दी गयी और भविष्य में उनके द्वारा कोई भी ऐसी हरकत करने पर उनके विरुद्ध पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही करने की सख्त हिदायत देकर उनके परिजनों को भी समझाइश दी गयी l

]]>
एआरओ श्री वासु जैन ने बरमकेला में बीएलओ की बैठक ली https://statelive24news.in/?p=371 Wed, 17 Apr 2024 11:33:34 +0000 https://statelive24news.in/?p=371 सारंगढ़ बिलाईगढ़,  ias व सहायक रिटर्निग ऑफिसर (एआरओ) श्री वासु जैन ने जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की बैठक ली। बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता पची एवं वोटर कार्ड का वितरण किया गया। एआरओ श्री जैन ने कहा मतदाता सूचना पर्ची का 24 अप्रैल 2024 तक हर हाल में इसका वितरण कार्य पूरा कर देने के निर्देश दिए।उन्होंने बीएलओ को जानकारी दी कि इस बार मतदान दस फ़ीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मतदाता पर्चियां को डोर टु डोर पहुंचने के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए अभियान चला कर जागरूक किया जाए।
सहायक रिटर्निग ऑफिसर श्री जैन ने अपील किया है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महत्वपूर्ण मतदान को गंभीरता से विचार करके 7 मई 2024 को वोट करने अवश्य जाएं। इस अवसर पर तहसीलदार श्री कोमल साहू, शनि पैकरा उपस्थित थे।

]]>
निर्वाचन कार्य में लगा वाहन नाला में गिरा : निर्वाचन दल सुरक्षित https://statelive24news.in/?p=367 Tue, 16 Apr 2024 16:07:41 +0000 https://statelive24news.in/?p=367 सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में कार्यरत निर्वाचन दल का वाहन मंगलवार की शाम को पुटका नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के निर्वाचन कार्यालय में अधिग्रहित था। वाहन दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी स्थल पर पहुंचे। गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं आया। सभी स्वस्थ हैं। दल अपनी ड्यूटी के दौरान दानसरा बैरियर चेक करने के लिए सारंगढ़ से जा रहा थे, जो अशोका पब्लिक स्कूल के पास नाला के उस पार सामने से आ रहे हैं ट्रक को देखते हुए रोकने की कोशिश की गई लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर नाला में गिर गया। माइनिंग विभाग के श्री नंद के द्वारा गिरे हुए गाड़ी को उठाने के लिए जेसीबी की व्यवस्था किया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर सीजी 12 बी एल 5661 है। वाहन चालक का नाम विशाल निराला है। निर्वाचन दल में एफएसटी टीम के अशोक दासन, वीएसटी टीम से मनधर प्रसाद सिदार एवं अनुबंधित कैमरामैन इस वाहन में सवार थे।

]]>
कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, एनएच, हाउसिंग बोर्ड का बैठक लिया https://statelive24news.in/?p=363 Tue, 16 Apr 2024 14:15:49 +0000 https://statelive24news.in/?p=363 सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्ग (नेशनल एवं स्टेट हाईवे) सहित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक लिया। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने सभी अधिकारियों से उनके द्वारा जिले में अब तक किए गए पूर्ण, अपूर्ण और प्रगतिरत विभागीय कार्यों की जानकारी लेकर समीक्षा किया। श्री साहू ने सभी प्रगतिरत और अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री साहू को लोक निर्माण विभाग के अधीन कार्यों के बारे में पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री विग्नेश कुमार ने जानकारी दी। इसी प्रकार एसडीओ जल संसाधन विभाग श्री रतिराम सिंह, श्री डी.आर. डहरिया और एस.के. चन्द्राकर ने क्रमशः बरमकेला, सारंगढ़ और पवनी भटगांव क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले जलाशय, लघु जलाशय, सिंचाई व्यवस्था, मरम्मत के कार्यों आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, हाउसिंग बोर्ड, नेशनल और स्टेट हाईवे के अधिकारी उपस्थित थे।

]]>