होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
सारंगढ़ । नगर के सिटी कोतवाली में एसडीएम का प्रखर चंद्राकर, एसडीओपी स्नेहिल साहू , तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी , सीएमओ राजेश पांडे , थाना प्रभारी कादिर हक की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए स्नेहिल साहू ने कहा कि – त्योहारों के दौरान सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने शांति समिति की बैठक आहूत की गई है । उन्होंने आगे कहा कि होली रमजान के पूर्व संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्ती के निर्देश दिए ताकि – शांति और व्यवस्था बनी रहे । शराब के अत्यधिक सेवन और नशा संबंधी घटनाओं पर शक्ति से रोकथाम के निर्देश दिए । नशे की स्थिति में हिंसा दुर्घटना और अन्य सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए कई प्रयास किया जाएगा । एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने कहा कि – नगर के प्रमुख चौक चौराहों को चिन्हांकित करने और आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाएं । रंगों के उपयोग में सावधानी , खतरनाक और केमिकल आधारित रंगों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए । होली के दौरान सड़क पर हुड़दंग करने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए । होली के आयोजन दौरान सभी समुदाय का सम्मान हो व कोई सांप्रदायिकता तनाव ना बढ़े । एसडीएम ने कहा कि – होलिका दहन के दौरान नगर के भीड़भाड़ वाले स्थान में अग्नि सुरक्षा के उपाय किए जाएं । रैली जुलूस में आग्नेय अस्त्र-शस्त्र पर प्रतिबंध रहेगा । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग किया जाएगा ।इस दौरान शहर के गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक नेता, पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित रहे ।