विश्व रक्त दाता दिवस को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया!

खबर शेयर करें

सारंगढ, गोडम  , आज दिनांक 14 जून को विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग जिला सारंगढ़-बिलाइगढ़ के तत्वधान में पी.एच्.सी. गोड़म में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्देशन में डॉ एफ आर निराला जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व डॉ आर एल सिदार बी एम ओ सारंगढ़ डॉ बी पी साय वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय लता लक्षमें जी जिला पंचायत सदस्य जिला सारंगढ़ बिलाइगढ़, विशिष्ट अतिथि प्रणय सिंग वारे जी बी डी सी प्रतिनिधि श्री डमरू बसंत जी सरपंच प्रतिनिधि गोडम ने रक्त दाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती शशिकला अग्रवाल श्रीमती मधु केजरीवाल प्रांतीय रक्त दान प्रमुख की उपस्थिति रही रक्त दान शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश कुर्रे जी ने स्वयं रक्त दान किया व उनके स्टॉफ ने भी रक्त का दान किया है इस शिविर में डॉ वाय के स्वर्णकार श्री गीता कुमार मनहर उमेश चौहान लहाराम रत्नाकर विग्नेश अनंत अरुण नायक नेतराम पटेल शनि बख़्शी श्रीमती ललिता चौहान श्री त्रिनाथ कुमार चौहान चंद्र प्रकाश साहू ओमप्रकाश साहू अनुपम खूटे हरि राम भूपेन्द्र जितेंद्र पटेल राकेश जांगड़े जी सभी ने अपने स्वेच्छा से रक्त दान किया कार्यक्रम में सहयोग ब्लड बैंक सारंगढ़ के प्रभारी राजेन्द्र कुमार अदित्य व स्टॉफ सी एच सी सारंगढ़ के मेडिकल लेब टेक्नीशियन श्री उमाशंकर कुर्रे जी पी एच सी गोड़म से कपिल मिंज एम एल टी व गोड़म के सभी स्टॉफ का सहयोग रहा


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  कलेक्टर धर्मेश साहू ने धान खरीदी के पूर्व तैयारियों का जायजा लिया

Recent Posts