पवनी धान उपार्जन में गड़बड़ी, प्रभारी प्रबंधक रामेश्वर साहू हटाए

खबर शेयर करें

सारंगढ बिलाईगढ़,,,सरसीवां । जिले के पवनी स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी उजागर हुई है। 4 दिसंबर 2024 को कलेक्टर महोदय द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान निर्धारित मात्रा से अधिक धान की तौल और गुणवत्ताहीन धान की खरीदी का मामला सामने आया।जांच में पाया गया कि – उपार्जन केंद्र पर नियमों का उल्लंघन कर किसानों से अनुचित तरीके से धान खरीदा जा रहा था। इस गंभीर लापरवाही के चलते धान खरीदी प्रभारी श्री रामेश्वर कुमार साहू, जो समिति प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे, को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाने का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़े..  चेहरा मिलता है. वो निशान भी तो है. जड़ भूले है कोई अपनी.'... 'अरे, उसने देखते ही मुझ से कही तुम तो मोटी हो गईं.'

कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि – इस प्रकार की अनियमिता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी धान उपार्जन केंद्रों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। धान उपार्जन में गड़बड़ी का यह मामला प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है, जो किसानों के हितों की रक्षा के लिए सतर्क है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


खबर शेयर करें
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
04:12