पत्रकार मुकेश हत्याकांड:पूर्व ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर बने सहआरोपी

खबर शेयर करें

पत्रकार मुकेश चंद्रकार ने गंगालूर-मिरतुर सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इसके कुछ ही दिनों बाद 1 जनवरी को ठेकेदार के भाई रितेश चंद्रकार व सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने पत्रकार मुकेश की हत्या कर उनके शव को अवैध बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। घटना ने तूल पकड़ा और ठेकेदार सहित हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं सड़क निर्माण की जांच के लिए भी पीडब्ल्यूडी ने विशेष टीम का बनाई थी।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सारंगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल क्षेत्र को तंबाकू मुक्त करने की गई पहल - सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही