सारंगढ़ के कॉलेज पहुंचे लोकसभा सदस्य राधेश्याम राठिया और कमलेश जांगड़े शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ की ओर से की गई मांग

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, रायगढ़ लोकसभा सासंद राधेश्याम राठिया और जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े ने विशेष आग्रह को स्वीकार कर शासकीय पंडित लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ का अवलोकन किया। इस दौरान कॉलेज की ओर से लोकसभा सदस्यों सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही कॉलेज के व्यवस्था और प्रगति रिपोर्ट के संबंध में जानकारी के साथ विभिन्न विषयों एवं अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की मांग की गई। सांसद जांगड़े ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से कॉलेज ने स्वागत बड़ी जोर-शोर से किया वहीं कॉलेज की मांग भी जोर-शोर से किया है।
सांसद राठिया ने कहा कि सारंगढ़ के शासकीय कॉलेज की पहचान एक अच्छे कॉलेज के रूप में होगी। कॉलेज की सभी मांगों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष स्वीकृत करने के लिए आग्रह करूंगा और इस वर्ष के सांसद मद की राशि को कार्यों के लिए अनुमोदन किया जा चुका है। भावी भविष्य में सांसद मद की राशि से कॉलेज के मांग अनुरूप कार्य किया जाएगा। लोकसभा सदस्यों ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य और देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं दी। लोकसभा सदस्यों सहित अतिथियों ने एनसीसी और एनएसएस के कैडेटों के साथ भेंटकर उनके सेवा का हौसला आफजाई किया। इस अवसर पर सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि अजय गोपाल, भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, सतीश शर्मा, अरूण गुडडू, देवेन्द्र रात्रे, चन्द्रिका, नंदिनी वर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के प्रोफेसर, विद्यार्थी और पत्रकारगण उपस्थित थे।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  झारखंड चुनाव में चला वित्त मंत्री ओपी चौधरी का जादु- मयूरेश केशरवानी
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
03:30