सक्ती में फूल व्यापारी के घर लगी भीषण आग:10 लाख का सामान जलकर राख,

खबर शेयर करें

सक्ती में मकान के ऊपरी माले में सुबह 10:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की लपटें बहुत दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। सूचना मिलने पर बिजली विभाग ने तुरंत बिजली कनेक्शन बंद किया। पुलिस थाना में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और स्टाफ अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आग लगने के कारण बगल घर में किराने का थोक और चिल्लर व्यापार करने वालों की 2 बड़ी-बड़ी दुकान हैं। यदि आग उधर फैल जाता तो भारी नुकसान होने का अंदेशा था। लेकिन मोहल्ले वासियों की सजगता से ऊपर चढ़कर आग बुझाने में भारी मदद की गई। ऊपर रखे फ्लावर डेकोरेशन वाले के प्लास्टिक के समान, सजावट के समान और फूल ज्वलनशील होने के कारण अग्नि ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। पीड़ित विमल फूल वाले का कहना है कि उनका 18 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। अभी उन्होंने शादी सीजन के चलते 9-10 लाख रुपए का नया सजावट का सामान मंगाया था। रखे हुए स्टाक को मिलाकर सब सामान जलकर राख हो गया है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  ट्रेलर ने बाईक सवारों को जमकर टक्कर मार दी। साथ ही ट्रेलर के पहियों से एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।