सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में रेत माफिया ने बिहार के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सीने में बुलेट धंसते ही युवक जमीन पर गिर गया। वह बिहार के हाजीपुर जिले से सारंगढ़-बिलाईगढ़ में काम करने आया था। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम मुखलाल मांझी (39) है। वह रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री (सूर्या बेकरी) में काम करता था। वारदात को 5 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। मुख्य आरोपी का नाम कृष्णा राजपूत (35) है। आरोपी ने मृतक के साथी का भी सिर फोड़ दिया। अब जानिए 5 लोगों ने क्यों की हत्या ? दरअसल, गुरुवार की रात (13 फरवरी) सूर्या बेकरी के सामने मुखलाल मांझी और उनके साथ बेकरी में काम करने वाले स्टाफ के लोग प्लास्टिक जला रहे थे। इस दौरान बेकरी स्टाफ के लोगों से कृष्णा राजपूत का विवाद हो गया। कृष्णा राजपूत घर दुकान के बाहर गाली-गलौज और हंगामा करने लगा। इस दौरान बेकरी स्टाफ और कृष्णा राजपूत धमकाने लगे। विवाद बढ़ा तो कृष्णा राजपूत ने अपने 5 साथियों की मौजदूगी में देसी पिस्टल से मुखलाल मांझी के सीने पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया।हंगामा और विवाद का CCTV फुटेज भी सामने आया है। लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया बताया जा रहा है कि गोली लगते ही आसपास खून ही खून हो गया। बेकरी स्टाफ के लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। साथ ही युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मुखलाल की मौत हो गई। स्टाफ ने बताया कि एक और व्यक्ति को डंडे और लाठी से हमला किया है, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट है। आरोपियों में होटल संचालिका ललिता बघेल और उसकी साथी गौरी बरेठ, कृष्णा राजपूत समेत कई लोग थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल से एक मैगजीन, एक कार और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने ब्लड सैंपल और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है। अब जानिए कौन है मुख्य आरोपी कृष्णा ? मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत अवैध रेत खनन का काम करता है। सिंघनपुर के ग्रामीण उसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं। सिंघनपुर की नदियों में अवैध रेत खनन और परिवहन से इलाके रोड खस्ताहाल हो गए हैं। ग्रामीणों ने रेत खनन को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद कृष्णा राजपूत बौखला गया था। शिकायत करने वाले ग्रामीणों को बंदूक लेकर धमकाया था। इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भी पत्र लिखकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही मामले में ASP निमिषा पाण्डेय ने बताया कि बेकरी के सामने हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कृष्णा राजपूत ने मर्डर किया है। अभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।