ओपी चौधरी के द्वारा जन मन से मांगा विकास के लिए साथ ओपी चौधरी ने ₹ 1 लाख राममंदिर के लिए घोषणा कियें
सारंगढ़ । प्रदेश के यशस्वी वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दानसर के नुक्कड़ सभा में हजारों की उपस्थिति के बीच भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए कहा कि – जैसे अमितशाह ने कहा था कि – आप ओपी चौधरी को जितवायें मैं इसे बड़ा आदमी बनाऊंगा । ठीक वैसे ही मैं आपसे वादा करता हूं आप संजय भूषण पांडे को प्रचंड बहुमत से जीताएं उसे बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी है । साथ ही साथ झोपड़ी छाप में खड़ी हमारी बहन श्रीमती सुशीला सीताराम साहू को बीडीसी पद पर जिताएं, हमारे भाई हरिहर जायसवाल को भारी मतों से विजई बनाओ विकास की गारंटी है । पूरे देश में मोदी जी का डंका बज रहा है , मोदी की लहर में दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी साफ हो गयी ।
पूरे प्रदेश में सरगुजा से बस्तर तक भाजपा की लहर है , मजे की बात यह है कि – रायगढ़ में चाय के सुनामी के सामने कांग्रेस का हाल एवं हालात का जरा जरा हिल गया प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन विजयी हुए है । सारंगढ़ की जनता ने एक गलती की कांग्रेस का विधायक चुना इस गलती को सुधारने का समय आ गया है आप हमारे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच, सरपंच, बीडीसी और डीडीसी सभी को प्रचंड बहुमत जीताएं विकास की गारंटी हमारी है । भाजपा ने विधान सभा चुनाव में अनेक गारंटी ली थी जिस गारंटी को उन्होंने समय पूर्व पूरा कर दिखाया । धान खरीदी 15 क्विटल के जगह में 21 क्विंटल वह भी 31 सौ रुपया के भाव में धान खरीदा और साथ ही साथ पूर्व के बचे हुए बोनस की राशि भी एक मुश्त जारी की गई । आप सभी भाजपा प्रत्याशी को जीतायें मैं गारंटी लेता हूं कि – क्षेत्र से जुआ , सट्टा , शराब बंद करवा के दिखाऊंगा । विकास के नाम पर गौण खनिज पर कमीशन खोरी करना चाहते थे उस गौण खनिज को रोका गया था आप भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जीतायें कुर्सी में बैठते ही गौण खनिज की राशि जारी करके विकास को गति दिया जाएगा । मैं महतारी वंदन से बन रहे इस राम मंदिर के निर्माण के लिए ₹ 1 लाख देने की घोषणा करता हूं ।