चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगे पिकअप ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खबर शेयर करें

रायगढ़ में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगे पिकअप ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सराईपाली निवासी गंगाराम राठिया पिता पलटन राठिया (36) रविवार की रात करीब साढ़े 7 बजे अपने घर के बाहर गली में सोया था। चुनाव प्रचार के लिए लगे पिकअप ने उसे रौंद दिया। डीडीसी के पक्ष में कर रहे थे प्रचार घटना के बाद आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तो काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पिकअप के जरिए डीडीसी के पक्ष में प्रचार किया जा रहा था। उसमें डीजे साउंड बॉक्स भी लगा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी घटना के बाद मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया। फिलहाल, पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : सीखने के लिए सदैव सतत् इच्छा होनी चाहिए - श्री डेका