रायगढ़ में पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित सिरप से भरे बैग के साथ पकड़ा है। उसकी 14 दिन बाद शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले वो गिरफ्तार हो गया। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आमापाली निवासी परमानंद प्रसाद (21) आज प्रतिबंधित सिरप से भरे बैग लेकर लैलूंगा रोड घरघोड़ा एनटीपीसी कार्यालय के पास खड़ा था। तभी घरघोड़ा पुलिस को मामले की सूचना मुखबिर से मिल गई। पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर परमानंद प्रसाद को हिरासत में लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने प्रतिबंधित नशीली सिरप को रखना स्वीकार किया है। पूछताछ में बताया कि उसे किसी ने 5 हजार रुपए देने की बात कहकर बैग लाने कहा था। जिसके बाद कोई युवक आता और उस बैग को ले जाता। ऐसे में पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। बैग में प्रतिबंधित सिरप की 90 शीशी पुलिस ने मामले में जांच करते हुए बैग की तालाशी ली। तब उसमें 30 प्रतिबंधित नशीली सिरप मिला। हर शीशी 100 एमएल की पाई गई। जिसकी कुल मात्रा 9000 एमएल है। पुलिस ने नशीली प्रतिबंधित सिरप को जब्त कर लिया है। मामले में जांच की जा रही इस मामले में घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि, आरोपी की शादी 2 मार्च को होनी थी। किसी ने 5 हजार रुपए देने की बात कहकर उससे सिरप से भरे बैग को मंगाया था। इस तरह के प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री या अवैध रूप से मेडिकल स्टोर्स में बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाएं दी जा रही हों, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।