बिलाईगढ़ ब्लॉक में 20 फरवरी को बैलेट से होगा पंचायत चुनाव
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी को जिले के बिलाईगढ़ विकासखण्ड में मतपत्र (बैलेट) से मतदान होगा। पंचायत चुनाव ईवीएम से नहीं होगा। मतदान दिवस पर बिलाईगढ़ क्षेत्र में शासकीय अवकाश रहेगा एवं फैक्ट्री जैसे संस्थाओं के श्रमिकों को मतदान के लिए सवेतन अवकाश भी मिलेगा।
स्थानीय निर्वाचन और राजस्व के सहायक अधीक्षक कृष्णकांत स्वर्णकार से मिली जानकारी अनुसार मतदान दिवस के दिन ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जायेगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर द्वितीय चरण हेतु 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर द्वितीय चरण हेतु 23 फरवरी को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी को सारंगढ़ ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होगा।