दो अलग अलग मामलों में आग लगने की घटना सामने आयी है। जिसमें एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई, तो दूसरे मामले में भाजपा नेता के खेत में रखे पैरावट में किसी आग लगा दी।

खबर शेयर करें

वहीं दूसरी घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें लोईंग गांव में रहने वाला भाजपा नेता सूर्यकांत त्रिपाठी रेंगाल टिकरा में अपना पैरा रखा हुआ था। रात में किसी अज्ञात युवक ने उसे पैरावट पर आग लगा दी। यही नहीं बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी ने आग लगने से पहले पास के बोर ग्रीप को भी निकालकर कहीं फेंक दिया। ताकि पैरावट में लगने वाले आग को बुझाया ना सके। इस मामले में भाजपा नेता सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि किसी ने रंजिशवश इस घटना को अंजाम दिया है। रेंगाल टिकरा में करीब तीन एकड़ के फसल की पैरावट को रखा था, जिसे किसी ने जान बुझकर आग के हवाले कर दिया वे इस मामले की पुलिस में शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  बरमकेला में मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए हुए विविध कार्यक्रम