ट्रेलर ने बाईक सवारों को जमकर टक्कर मार दी। साथ ही ट्रेलर के पहियों से एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

खबर शेयर करें

घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। सड़क हादसे को लेकर आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने मौके पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और मुआवजा व गाड़ी मालिक को बुलाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराने लगी, लेकिन आक्रोशित क्षेत्रवासी मानने को तैयार नहीं थे। गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई
इसी दौरान भीड़ में एक युवक ने ट्रेलर के सामने हेडलाईड को तोड़ दिया। जिससे पुलिस उस युवक को पकड़ ली, लेकिन नाराज लोग उसे छोड़ने लगे। इस दौरान जमकर हंगामा भी शुरू हो गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया। डेढ़ घंटे तक चला चक्काजाम
बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपनी मांग को लेकर सड़क के बीचोंबीच बैठ गए। इसके बाद जमकर नारे भी लगाने लगे। पुलिस लगातार उन्हें समझाईश दे रही थी। बाद में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वसन दिया गया। ऐसे में करीब डेढ़ घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। नहीं होती है कोई व्यवस्था
स्थानीय व्यवसायी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि युवक घर जा रहे थे। तभी बाईक सवारों को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था भी यहां नहीं रहती है। चालान काटने जरूर आते हैं, लेकिन पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं रहती है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में नायब तहसीलदार नितेश साहू ने बताया कि कांशीराम चौक पर नितेश की मौके पर मौत हो गई और उसके साथी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। शासन के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और मुआवजा दिया जाएगा।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  विष्णु की पाती में दानसरा राम मंदिर के जिक्र से खुश हैं दानी माताएं