क्षेत्र क्रमांक 9 में सतत जनसंपर्क कर माहौल बना रही – शिवकुमारी

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । छाया विधायक श्रीमती शिव कुमारी सारधन चौहान पीएम मोदी, सीएस साय, डॉ. रमन सिंह एवं सांसद राधेश्याम राठिया की उपलब्धियां को गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे के लिए समर्थन मांगी । क्षेत्र क्रमांक 9 के ग्रामीण क्षेत्रों में सतत जन संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी संजय भूषण पांडे के पक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में माहौल बनाने के संकल्प के साथ श्रीमती चौहान दिनभर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रसार में व्यस्त रही । भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय पांडे के पक्ष में लगातार चुनावी प्रचार प्रसार किया जो देर शाम केराड़ क्षेत्र के ग्राम लिमगांव, नवागांव, खोखसीपाली में ग्रामीण जनता का भरपूर समर्थन, स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त होता रहा । अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान छाया विधायक ने संबोधित करते हुए जनता को केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार एवं प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की विष्णु देव साय की सरकार , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विगत 15 साल के स्वर्णिम कार्यकाल व जन कल्याण कारी योजनाओं सहित सांसद राधेश्याम राठिया की उपलब्धियां को गिनाते हुए ग्रामीण जनता से भाजपा समर्थित प्रत्याशी संजय भूषण पांडे का चयन करके चौवल इंजन की सरकार बनाने और अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की आधारशिला रखने की अपील की । इस दौरान भाजपा नेत्री के साथ मंडल अध्यक्ष दीपक साहू , साहेब राम साहू, भारत साहू , चिंता साहू, गोपेश रंजन द्विवेदी के साथ ही साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : अपंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को भी कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर मिलेगी 1 लाख की सहायता राशि