सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन संपन्न

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़, / महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना अंतर्गत कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एकीकृत बाल विकास परियोजना सारंगढ़ के सेक्टर सारंगढ़, हरदी और गोडम से लगभग 66 बच्चे लाभान्वित हुए। शिविर में बीएमओ डॉ आर एल सिदार और उनके जांच टीम के डॉक्टर, नर्स, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,बच्चों के साथ उनके पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु इस योजना का संचालन कराया जा रहा है। इस योजना में कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : विशेष लेख : नई तकनीक से सुलझेंगे भूमि संबंधी विवाद