वार्ड क्रमांक 31 त्रिनिशां चौहान ने रचा इतिहास
रायगढ़ । नगर निगम रायगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी-बड़ी हस्तियां पराजय का मुख देखी है वही भाजपा की प्रत्याशी त्रिनिशां चौहान अपने सरलता , सहजता एवं व्यवहार कुशलता के चलते नगर निगम वार्ड क्रमांक 31 के प्रत्याशी त्रिनिशां चौहान अपने व्यक्तित्व के बलबूते व अपनी सहजता , सरलता के साथ व्यवहार कुशलता से अपने धूर विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से पटकनी दे विजय घोषित हुई । पहली बार चुनाव मैदान में उतरी त्रिनिशां चौहान संवेदन शील वित्त मंत्री ओपी चौधरी के जादू से प्रचंड बहुमत से विजयी हुई । अपने विजय पर चौहान ने बताया कि – यह जीत भाजपा पार्टी की जीत है , मेरे कार्यकर्ताओं की जीत है और मेरे मतदाताओं की जीत है मैं अपने मतदाता भाईयों और बहनों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोडूंगी ।