कृषि विभाग द्वारा लगायी गई जानकारी बोर्ड की तारीफ

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भौगोलिक वातावरण अद्भुत अद्वितीय और अनुपम है , यह तीन तरफ पहाड़ों से घिरा और एक तरफ महानदी की कल कल निनादित जलधारा , कहीं झरने तो कहीं आकाश को छूती पर्वत श्रृंखला तो वहीं सारंगढ़ जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से भी बहुत बड़ा है और यहां विविध प्रकार के फसल किसानों के द्वारा खेतों में लगाए जाते हैं । कृषि विभाग के उपसंचालक श्रीवास्तव जी के द्वारा पूरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में उत्पादित होने वाली फसलों का एक बोर्ड जिला कलेक्टर कार्यालय में लगवायें है जिस बोर्ड को देखकर हर व्यक्ति तारीफ करता है और कर रहा है । कलेक्टर कार्यालय आने वालों को पहले बार पता चल रहा है कि – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में विभिन्न प्रकार के अनाज कृषकों के द्वारा उत्पादित किया जाता है । कहीं धान , कहीं गेहूं , कहीं चना, कहीं सरसों, कहीं गन्ना , मूंग , उड़द तो कोदो , कुटकी विविध प्रकार के फसल इस जिला में कृषकों के द्वारा खेतों में लगाया जाता है । मजे की बात है जिस फसल का उत्पादन जिस क्षेत्र में ज्यादा होता है उस क्षेत्र में उस फसल को चिपकाया गया यह बोर्ड बेहतरीन और जानकारी से परीपूरित है ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के ठिकानों से 14 किलो सोना बरामद हुआ है. आयकर विभाग की टीम के छापे में 3 करोड़ 80 लाख रुपये की नगदी भी बरामद,