लिफ्ट मांगकर 95 हजार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

सारंगढ । पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा , एडिशनल एसपी निमिषा पांडे एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देश पर सारंगढ़ पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है । थाना क्षेत्रान्तर्गत बंधापाली के श्याम राईस मिल के मुन्शी नरसिंग साहू से एक व्यक्ति ने सारंगढ आने के लिए लिफ्ट मांगकर 95 हजार रू मुन्शी के बैग से निकालकर भाग जाने वाला आरोपी हरीश ध्रुव पिता खोलबहार निवासी अडरेझर थाना महामाया जिला बालोद को सारंगढ पुलिस टीम ने थाना प्रभारी कामिल हक व एएसआई ने गिरफ्तार कर लिया है । उक्त आरोपी पूर्व में भी जिला राजनादगांव के चिखली थाना में इसी प्रकार की घटना को अंजाम दे चूका है आरोपी आदतन बताया गया है । श्याम राइस मिल के ओनर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि यह सारंगढ़ पुलिस की बेहतरीन कामयाबी है ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  राधाकृष्ण मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर