वार्ड क्रमांक 9 में डोर टू डोर हुई साफ सफाई
सारंगढ़ । जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात सभी विभाग प्रमुखों को अपने-अपने कार्यों में जुट जाने के लिए निर्देशित किए थे । उसी कड़ी में मुख्य नपालिका अधिकारी राजेश पांडे के द्वारा नगर में सफाई अभियान डोर टू डोर प्रारंभ करवाया गया है । जिसमें नालियों में फंसे पत्ते, प्लास्टिक , गंदगी और अन्य रूकावटों को निकाला गया ।नाली की पूरी तरह से सफाई की गई और उसमें जमी हुई गंदगी को साफ करवाया गया । इस कार्य में सफाई विभाग प्रमुख अपने चार सफाई कामगारों के साथ नालियों की सफाई करवा रहे थे । जिसमें छोटे मठ मंदिर से लेकर नंदा चौक , हनुमान जी मंदिर से लेकर कचहरी रोड तक की सफाई की गई ।ध्यान देने की बात है सफाई प्रभारी से जब इस विषय पर चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि – मेरे पास ट्रैक्टर में चार सफाई कामगार है और वही नालियों की सफाई करने के लिए भी चार सफाई कामगार है । जिससे सफाई कामगारों की कमी होने के चलते नगर की सफाई पूरी तरह से कर पाने में मैं और मेरे साथी असमर्थ है ।