शराबी व्याख्याता को निलंबित करने डीपीआई को भेजा प्रस्ताव – पटेल

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । डीईओ एलपी पटेल ने कहा कि व्याख्याता त्रिनाथ सिदार का कृत्य अनुशासनहीनता और छग सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के उपनियम (9)(1)(क) के तहत तत्काल निलंबन की कार्यवाही हेतु डीपीआई रायपुर को भेजा गया है। ऐसे प्रकरणों में किसी भी प्रकार से कोताही बरती नही जाएगी । उन्होंने कहा कि – जिला शिक्षा विभाग पूरी पारदर्शिता, शुचिता, समयबद्धता के साथ ऐसे मामलों मे निरंतर कड़ी कार्रवाई करते रहेगा । डीईओ पटेल ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने प्रशासनिक कसावट के साथ अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। मद्यपान सेवन और अनुशासनहीनता के आलम मे विद्यालय आने वाले शिक्षकों के प्रति डीईओ पटेल का रवैया हमेशा से ही सख्त रहा है। ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर डीईओ पटेल सख्त संदेश देते हैं । इसी कड़ी में सारंगढ़ विकासखंड के शाउमा विद्यालय गुडेली में पदस्थ व्याख्याता त्रिनाथ सिदार को मद्यपान सेवन कर स्कूल आने और प्राचार्य तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ दुर्व्यहार करने की शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए निलंबित करने का प्रस्ताव डीपीआई रायपुर को प्रस्ताव प्रतिवेदन भेजा गया है । डीपीआई को भेजे प्रस्ताव में डीईओ पटेल ने व्याख्याता त्रिनाथ सिदार के द्वारा मद्यपान कर स्कूल आने , उपस्थिति पंजी मे एडवांस हस्ताक्षर करने तथा प्राचार्य और प्रबंध समिति के अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने , अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति , बच्चों को शराब के नशे मे डांट डपट करना , कारण बताओ नोटिस का जवाब नही देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संस्था के प्राचार्य की जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा किया गया है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सुशासन के एक साल के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग कैंप आयोजित सक्षम शनिवार की थीम पर यूडीआईडी सह सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण में 111 दिव्यांगजन चिन्हित