लोक अदालत में नपा डेढ़ करोड़ रुपए वसूलेगी

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा टीएल बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किये कि – होने वाले लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा पेंडिंग मामलों का खात्मा किया जाना है। जिस के लिए आप सभी अपनी तैयारियां पूरी करें । इसी कड़ी में मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे के द्वारा नगर में नगर वासियों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए विभिन्न करो का भुगतान बकाया है जिसे वसूली करने के लिए राजस्व विभाग को आदेशित करते हुए बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस देकर लोक अदालत में शामिल होने की बात कही । नपा अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि – नगर पालिका कार्यालय सारंगढ़ में संपत्ति कर 253 के मामले , समेतिक कर 311 मामले , जलकर 285 के मामले, दुकान किराया 27 मामले , 27 अन्य मामले है । लगभग 1 करोड़ 49 लाख 65 हजार वसूली 903 उपभोक्ताओं से की जानी है । जिन्हें नपा राजस्व विभाग के द्वारा नोटिस तामिल कर दी गई है ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  युवती का सिर, कलाई और पंजा काटकर नदी में डाला:बच्चों को थैले में मिले बॉडी पार्ट्स-कपड़े,