बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति संबंधी जन जागृति अभियान में जिले के बरमकेला विकास खंड में नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए संचालित योजना भारत माता वाहिनी योजना में ग्राम पंचायतो में नशे के विरुद्ध व्यापक जनजागृति लाने के लिए नशा मुक्ति रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के स्वयंसेवक गांव गांव जा कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बता रहे है।विकास खंड में गठित भारत माता वाहिनी समूह की महिलाओं का भी इस अभियान में सहयोग मिल रहा है। प्रत्येक ग्राम में दीवार में नारा लेखन कराया जा रहा है, साथ ही प्रेरक पोस्टर आदि के माध्यम से वातावरण निर्माण किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े..  हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की सवारी करेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है. विष्णुदेव साय।

समाज कल्याण विभागजिले में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों अभियानों का आयोजन कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार जागरुक कर रहा है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विनय तिवारी द्वारा योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया नशा मुक्ति रथ का पूरे जिले में एक माह तक भ्रमण कराया जा कर शराब सहित अन्य मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को सचेत कर रहा है। ग्राम पंचायत में लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ संकल्प भी दिलाया जा रहा।
नशा मुक्ति रथ जिले के तीनों जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक कर रहा। विभाग के स्वयंसेवक नशा मुक्ति रथ के साथ समुदाय के बीच में जाकर प्रचार प्रसार कर नशा मुक्ति साहित्य आदि का वितरण भी कर रहे हैं । भारत माता वाहिनी योजना अंतर्गत जन जागृति हेतु दीवारों पर नारा लेखन भी कराया जा रहा है। नशे के पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं उपचार के लिए समाज कल्याण विभाग नशा मुक्ति केंद्र का संचालन भी जल्दी ही करने जा रहा है, जिससे गंभीर रूप से प्रभावित नशापीड़ित व्यक्तियों का उपचार तथा पुनर्वास किया जा सकेगा। भारत माता वाहिनी रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के प्रयासों की ग्रामवासियों ने सराहना की है।


खबर शेयर करें