पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था – ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है – ममता

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । जनपद पंचायत कार्यालय में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह एवं जनपद सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक के द्वारा शपथ दिलाया गया । शपथ से पूर्व औपचारिकता का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों का जपं कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ और फुल माला से स्वागत किया गया । स्वागत के दौरान जहां एक तरफ जय जय श्री राम के नारे लगे तो दूसरे तरफ हर हर महादेव के नारे लगे। स्वागत समारोह समाप्त होने के पश्चात सीईओ राधेश्याम नायक के द्वारा अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह , उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी नेताम एवं अन्य सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए आमंत्रित किया ।

इसे भी पढ़े..  जातिगत गाली गलौच करने वाली भाजपा नेत्री हेमकुंवर पटेल के ऊपर हुआ FIR दर्ज

विदित हो कि – इसी दौरान रजनी चौखलाल पटेल के द्वारा शपथ नहीं लिए जाने और शपथ में भगवान की सौगंध को लेकर बम हो गई । सीईओ राधेश्याम नायक के द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि – यह शपथ अनौपचारिक है , आप चाहें तो ले सकती है अन्यथा जरूरी नहीं । शपथ ग्रहण के उपरांत प्रथम सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने कहा कि – यह आर्यावर्त का महाभूखंड है यहां मानव तन पाने के लिए देवता भी तरसा करते हैं ।हमारे देश में ब्रह्मा विष्णु और महेश तीनों एक हैं , तो यहां जय जय श्री राम या हर हर महादेव का नारा लगाकर आप क्या जताना चाहते हैं ? हम जनता के द्वारा चुने गए हैं और हमारा दायित्व होता है कि – हम अपने जनता के लिए , गांव के लिए , क्षेत्र के लिए, गलियों के विकास की बातें करें और अपने जनपद क्षेत्र को कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ा सकते हैं । यह बात मायने रखता है । रही बात चुनाव की तो यह चुनाव निर्दलीय हुआ था । किसी प्रत्याशी ने किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह से चुनाव नहीं लड़ा , न हीं किसी को कांग्रेस का पंजा मिला था और नहीं किसी को भाजपा का कमल मिला था । इस लिए हम सब एक साथ मिलकर सबका साथ सबका विकास मंत्र को लेकर जनपद पंचायत सारंगढ़ के विकास के बारे में संकल्प ले । इतना कहकर मैं अपने वाणी को विराम देना चाहती हूं । कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े पुरुषोत्तम साहू, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिका विनोद भारद्वाज के साथ ही साथ कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।


खबर शेयर करें