रायगढ़ में तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत:झुंड में दब जाने से बाहर नहीं निकल सका

खबर शेयर करें

बताया जा रहा है कि 31 हाथियों का झुंड घटना के बाद से आसपास ही विचरण कर रहा है। इसमें कुछ हाथी कक्ष क्रमांक 563 RF तो कुछ 564 RF में विचरण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में अक्सर चीतामाड़ा तालाब में हाथी पानी पीने के लिए पहुंचते हैं। तालाब से बाहर नहीं निकल सका
इस संबंध में छाल रेंज के प्रभारी रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि रात की घटना हो सकती है। नहाने के बाद हाथी शावक तालाब से बाहर नहीं निकल सका। तालाब 15-20 फीट गहरा है। शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। आसपास विचरण कर रहे हाथी दल पर नजर रखी जा रही है।

खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी