टीकाकरण के बाद 5 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। बच्ची के शरीर में फोड़े निकल आए हैं

खबर शेयर करें

सक्ती जिले में टीकाकरण के बाद 5 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। बच्ची के शरीर में फोड़े निकल आए हैं और आंखों में भी रिएक्शन हुआ है। ग्राम बांधापाली निवासी रामकुमार बघेल की पोती मानवी को 15 अप्रैल को आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था। एएनएम वेदमति चौहान ने टीका लगाया, जिसके बाद बच्ची को रिएक्शन हुआ। टीकाकरण के समय आरएचओ संजय सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधाबाई बघेल, मितानीन गीता बाई महेश्वरी और अन्य स्टाफ मौजूद थे। कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश पिछले 15 दिनों से बच्ची का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। अब उसे रायपुर रेफर किया गया है। परिजनों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित की है और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  हॉप मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

Recent Posts