आज सारंगढ़ शहर के कुछ क्षेत्रों मे होगा 4 घंटे बिजली बंद
सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क निर्माण, मरम्मत आदि कार्य के लिए पहले से विद्युत लाइन खंभे हटाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। सहायक यंत्री विद्यासागर ठाकुर विद्युत अधिकारी सारंगढ़ ने अपने समस्त सम्माननीय उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि, दिनांक 29 अक्टूबर को सारंगढ़ से सरायपाली रोड में रोड चौड़ीकरण के लिए 11केवी/एलटी लाइन स्थानांतरण का कार्य किया जाना है, जिस कारण 11 केवी ब्लॉक ऑफिस (टाऊन 1) फीडर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी, जिसमें रेस्ट हाउस, कलेक्टर बंगला, जेलपारा, नया तालाब रोड, रानीलक्ष्मीबाई कांप्लेक्स, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, रायगढ़ रोड, कुशलनगर, ब्लॉक ऑफिस कॉलोनी, शिशु मंदिर गली, मछलीपसरा, धर्मशाला गली, बस स्टैंड, सदर रोड, तहसील कार्यालय, आजाद चौक, बनिया पारा, छोटे मठ, पुलिस थाना की सप्लाई बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ता समय से पेय जल भर लेवें। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है ।