धान खरीदी केन्द्र उलखर एवं बरदुला की व्यवस्था से खुश हैं किसान किसान रामस्वरुप, चमरु, रामकुमार, प्रेमलाल, महाना, छोटेलाल, हेमेश्वर और हरिहर ने की व्यवस्था की तारीफ धान खरीदी केंद्र के किसानों ने किसी प्रकार की शिकायत से किया इंकार

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,/ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार सहायक खाद्य अधिकारी सारंगढ़ एवं सहकारिता विस्तार अधिकारीने सेवा सहकारी समिति मर्या. उलखर पं. क्रं. 393 का जाँच किया,जहां 41 कृषकों द्वारा दिनांक 12.12.2025 तक 1719.60 क्विंटल तक का टोकन कटा लिया गया है तथा सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 1565 बरदुला का जांच के दौरान 23 किसानों द्वारा कुल 1083.20 क्विंटल का टोकन कटा है।

धान खरीदी केन्द्र बरदुला में कृषकों से खरीदी किये गये विभिन्न स्टेकों एवं फड़ में रखें धान का रेंडम आधार पर वजन किया गया जो क्रमशः 40.600 किग्रा., 40.610 किग्रा. एवं 40.620 किग्रा., प्रति बोरी होना पाया गया इस प्रकार तौल में वजन भी सही पाया गया।

इसे भी पढ़े..  शिवरीनारायण के स्कूल परिसर में युवक ने दी जान:पेड़ से लटका मिला शव,

धान उपार्जन केन्द्र उलखर में उपस्थित कृषकगण रामस्वरुप चंद्रा ग्राम उलखर, चमरु विश्वकर्मा ग्राम छुहीपाली, रामकुमार चन्द्रा ग्राम भंवरपुर, छोटेलाल चंद्रा ग्राम उलखर, हरिहर प्रसाद चंद्रा ग्राम डड़ाईडीह एवं अन्य कृषकों द्वारा बताया गया कि धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी की व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित है तथा धान तौल करने पर 40.600 किलोग्राम तक वजन प्रति बोरी किया जा रहा है और कृषकों से अतिरिक्त शुल्क रुपये का मांग नही किया जा रहा है यहां कृषकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

इसे भी पढ़े..  जिला परियोजना समन्वयक और एमआईएस सहायक की हुई नियुक्ति

इसी तरह धान उपार्जन केंद्र बरुदला के कृषक हेमेश्वर कुमार चंद्रा, प्रेमलाल साहू ग्राम बरदुला, माहाना साहू ग्राम कपिस्दा (अ) एवं अन्य कृषकों द्वारा बताया गया कि धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी की व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित है तथा धान तौल करने पर 40.600 किलोग्राम तक वजन प्रति बोरी किया जा रहा है तथा कृषकों से अतिरिक्त शुल्क रुपये का मांग नहीं किया जा रहा है। यहां कृषकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा इस क्षेत्र के कृषकों के द्वारा धान विक्रय आसानी से किया जा रहा है जिससे किसान खुश हैं व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किए हैं।


खबर शेयर करें

Recent Posts