शासन प्रशासन हमेशा से नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे

खबर शेयर करें

सारंगढ़ में हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सारंगढ़-बिलाईगढ़, / सुशासन सप्ताह अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस और सुशासन कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शासन प्रशासन हमेशा से नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सभी मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों की होती है। ऐसे में देखा जाए तो मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने कर्त्तव्य निर्वहन करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके कारण देश एवं राज्य की छवि बनती है। जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने का एकमात्र उद्देश्य है, नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पीएम आवास, हर घर जल, हॉस्पीटल, खेती किसानी, रोजगार, सड़क, स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी आदि माध्यम से उनको रहने के लिए आवास, पीने के लिए स्वच्छ पानी, हॉस्पीटल में इलाज एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और कुपोषण को दूर करने के लिए सहयोग, स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और कई प्रशिक्षण कैम्प के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराने, आवागमन के लिए सड़क मुहैया, खेती किसानी के लिए समय पर खाद बीज की उपलब्धता, राजस्व कार्य फौती नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, संयुक्त खाता विभाजन, आपदा, सड़क दुर्घटना में घायल और मृत्यु पर आर्थिक सहयोग आदि ऐसे कार्य हैं जो सीधा सभी नागरिकों से जुड़ा है। सभी अपने पदीय दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन करें, लोगों से अच्छा व्यवहार कर उनकी मांग और शिकायत के संबंध में जानकारी दें और आश्वस्त करें कि सरकार निरंतर उनके विकास के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  150 बिल्डरों को रेरा की नोटिस:राज्यभर में सबसे ज्यादा रायपुर में 901 प्रोजेक्ट इसमें बिल्डरों ने पूरे किए 378 ही, सख्ती शुरू

Recent Posts