गणतंत्र दिवस समारोह में पूरी निष्ठा और समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे गणतंत्र दिवस की तैयारी और चाक चौबंध व्यवस्था के लिए कलेक्ट्रेट में हुई बैठक कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कार्य सौंपा
सारंगढ़ बिलाईगढ़, /कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी, चाक चौबंध व्यवस्था के लिए जिले के अधिकारियों का बैठक लिया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से उनके कार्य के संबंध में दायित्व और कार्य विभाजन कर गरिमा अनुरूप उस कार्य को अच्छे ढंग से करने के लिए चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के प्रभारी अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। यह देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था का गौरवान्वित दिवस है। इसको राष्ट्रीय गरिमा, देशभक्ति, बच्चों के उल्लास, जन जन की खुशियाँ के अनुरूप आयोजन करने का अवसर है। इसे सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और स्वप्रेरणा से समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
26 जनवरी के पूरे कार्यक्रम के लिए सीईओ इंद्रजीत बर्मन को नोडल अधिकारी, झांकी और पुरस्कार वितरण हेतु डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू को और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में वन विभाग को जिप्सी वाहन, पुलिस विभाग को ध्वजारोहण, परेड की सलामी, एसडीएम एवं तहसीलदार को कानून व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग को रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग को, जनसंपर्क विभाग को मुख्यमंत्री जी का सन्देश लाना, फोटोग्राफी, पत्रकार आमंत्रण, मुख्य विभागों से थीम धरती आबा, धान के बदले अन्य फ़सल, कृत्रिम गर्भाधान आदि पर केंद्रित झांकी प्रदर्शन, एम्बुलेंस, यातायात, विद्युत, साउंड सिस्टम, सत्कार, पेयजल, साज सज्जा, आमंत्रण कार्ड छपाई आदि के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्य सौंपा गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक विभाग के 3 कर्मचारियों और समाजसेवियों को पुरस्कार दिया जायेगा।