कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने 2 केंद्रों में एसआईआर के दावा आपत्ति सुनवाई का निरीक्षण किया कलेक्टर ने मतदाताओं को दस्तावेजों के बारे में समझाकर समस्याओं का किया समाधान

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के क्लस्टर केंद्र ग्राम पंचायत छिंद और नगरपालिका परिषद कार्यालय सारंगढ़ में जाकर वहां मतदाताओं के द्वारा किये जा रहे दावा आपत्ति सुनवाई कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा कर दस्तावेजों के बारे में समझाकर उनके समस्याओं का समाधान किया। कलेक्टर ने दोनों स्थानों में प्रभारी अधिकारी एसडीएम वर्षा बंसल और सीएमओ ज्ञान पुंज कुलमित्र को कहा कि लोगों को भलीभांति समझाने वाला कोई कर्मचारी की ड्यूटी लगाए, मुख्य रूप से लोगों के प्रश्नों के जवाब दे साथ ही आवश्यक मतदाता परिचय पत्र सहित अन्य दस्तावेजों के बारे में जानकारी दे सके। राज्य में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला 13वे स्थान पर है, जहां 15 हजार 413 मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है।

इसे भी पढ़े..  सतर्क मोबाइल एप्प के माध्यम से धान खरीदी पर होगा डिजिटल निगरानी : कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे जिले में जिला कन्ट्रोल कमांड सेंटर की होगी स्थापना प्रत्येक तहसील स्तर पर निगरानी दल एवं उड़नदस्ता दल का गठन होगा

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर : स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) कार्य के दावा आपत्ति अवधि जो 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक चल रहा है। इसमें पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नाम कटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जो युवा वोटर 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 साल के हो गए हैं या 1 अक्टूबर 2026 तक हो जाएंगे, उन्हें फार्म-6 में घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। सभी योग्य युवा वोटरों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए पूरे जिले में विशेष शिविर लगाए गए हैं।


खबर शेयर करें

Recent Posts