चिन्हित गावों में 3 दिसंबर को डॉक्टर और उनकी टीम करेंगे इलाज
Doctors teamwork at city round icon cartoons vector illustration graphic design
सारंगढ़ बिलाईगढ/ मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से डॉक्टर आपके द्वार की टीम ग्रामीणों के इलाज के लिए 3 दिसंबर को जिले के बरमकेला ब्लॉक के ग्राम सराईपाली, सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिपती के आश्रित गांव विजेपुर और धुता तथा बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम अमोदी में स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्माशिष्ट उपलब्ध रहेंगे। एमएमयू वाहन में वजन, खून की मात्रा हीमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर और श्वास (ऑक्सीमेट्री) जांच सुविधाओं के साथ निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था रहेगी।