ब्रिटेन में एक मां ने अपनी बच्ची को जन्म के बाद से तीन साल तक एक दराज़ में छिपा कर रखा था. इस महिला को सात साल और छह महीने की सज़ा सुनाई गई है. अदालत ने इसे ‘अत्यधिक लापरवाही’ माना है.

खबर शेयर करें

ब्रिटेन 

इस बच्ची के वकील का कहना है, ”उसने कभी उजाला नहीं देखा, कभी ताज़ी हवा में सांस नहीं ली.”

बच्ची के बारे में पता ही तब चला, जब घर पर एक मेहमान आए थे और उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज़ सुनी.

बच्ची की सुरक्षा के लिए न तो उसकी और न उसके परिवार के किसी सदस्य की पहचान बताई गई है.इस मामले की सुनवाई चेस्टर क्राउन कोर्ट में हुई थी. जहां इस मां को सज़ा सुनाई गई थी. इस दौरान बच्ची की मां ने बच्ची के प्रति क्रूरता के चार आरोप स्वीकार किए.

जज स्टीवन एवरेट ने कहा कि महिला ने इस बच्ची को किसी भी तरह के स्नेह और देखभाल से वंचित रखा है. महिला ने बच्ची को न पर्याप्त भोजन दिया और न ही पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई.

उन्होंने कहा, “एक बच्ची को उस कमरे में ज़िंदा लाश की तरह जीने के लिए मजबूर थी.”

इसे भी पढ़े..  डॉगी ने तीन पिल्लों को जन्म दिया है , जिनमें से दो की शक्ल हूबहू बिल्ली के जैसा है. कोई भी इन्हें देखकर ये नहीं कह सकता कि ये डॉगी के पिल्ले,,,,

अदालत ने कहा कि इस मां ने बच्ची की मौजूदगी को उसके भाई-बहनों तक से छिपाकर रखा.

मां ने इस बच्ची के जन्म की बात को अपने पार्टनर से भी छिपा कर रखा था.

क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के रशेल वर्थिंग्टन ने कहा कि जब बच्ची मिली तो उसने नाम पुकारे जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

अदालत को बताया गया कि वह बच्ची बहुत कुपोषित थी. वह सिर्फ़ सात महीने की दिखती थी, जबकि असल में वह तीन साल की थी. वह इतनी कमज़ोर थी कि उसे दूध में मिला हुआ खाना खिलाया जाता था.

उसे बोलने में परेशानी के अलावा कई अन्य समस्याएं भी थी, जिनका उसकी मां ने इलाज नहीं कराया था.

बच्ची के साथ यह अपराध साल 2020 की शुरुआत से हो रहा था और साल 2023 की शुरुआत तक चलता रहा. वह तब मिली, जब घर में आने वाले किसी व्यक्ति ने सीढ़ियों पर उसका शोर सुना.

इसे भी पढ़े..  दूल्हा बड़े ही अरमानों से दुल्हनिया को ब्याह कर अपने घर लाया,दुल्हन रुपये जेवरात लेकर हो गई फर्रार।

बच्ची के मिलने के बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता को घर में बुलाया गया. जब वह बेडरूम में गई, तो उसने जो देखा उससे वह बहुत डर गई.

उन्होंने बताया कि बच्ची के बाल बहुत उलझे हुए थे और उसकी त्वचा पर छाले पड़े हुए थे. उन्होंने लड़की की मां से पूछा कि क्या वह उसे यहां रखती हैं?

जिसपर उनकी मां ने जवाब दिया कि हां मैं इसे दराज़ में रखती हूं.

उन्होंने आगे कहा, “मैं हैरान हो गई यह देखकर कि मां ने कोई दुख या पछतावा नहीं दिखाया. साथ ही मुझे यह जानकर और भी डर लगा कि बच्ची ने अपनी मां के अलावा केवल मुझे ही देखा था.”

इसे भी पढ़े..  रायपुर : एक परिवार की तीन पीढ़ी को मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ

अदालत को बताया गया कि दूसरे बच्चों की तुलना में उस बच्ची का विकास अच्छी तरह से नहीं हुआ क्योंकि उसकी उचित देखभाल नहीं की गई थी.

अब यह बच्ची दूसरे परिवार के साथ रह रही है .

पुलिस के साथ बातचीत में महिला ने बताया कि उसे पता ही नहीं था कि वह गर्भवती है और जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो वह बहुत डरी हुई थी.

महिला ने पुलिस को बताया कि वह लड़की उसके ‘परिवार का हिस्सा नहीं’ थी.

मां अपने दूसरे बच्चों के बारे में बात करते हुए रोने लगी. उन्होंने बताया कि वह पहले अपने बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करती थी, लेकिन अब वे उसके साथ नहीं रहते.

जज एवरेट ने कहा, “मैंने अपनी 46 साल की ज़िंदगी में इससे बुरा मामला कभी नहीं देखा.”


खबर शेयर करें
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
03:52