लापता हुआ तीन वर्षीय मासूम आर्या दास मानिकपुरी को पुलिस ने घंटों की मशक्कत के भीतर खोज निकाला। जां

खबर शेयर करें

उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आए और उसकी तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बच्चे का सुराग मिला। सीसीटीवी में देखा गया कि बच्चा बालको क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला के साथ गया है। जांच के दौरान पता चला कि महिला घंटाघर स्थित चौपाटी में काम करती है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां महिला बच्चे को कुछ खिला रही थी। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
बच्चा जब लापता हुआ तब परिजनों को डर था कि उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। हालांकि, उसके सही सलामत मिल जाने से पुलिस के साथ ही पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि अचानक देर शाम बच्चे के लापता होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला तक पहुंच गया और मासूम बच्चे को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। आगे महिला से पूछताछ की जा रही है।

खबर शेयर करें