कोरबा नेशनल हाईवे मार्ग पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
car accident
कोरबा में जिले के पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई। घटना पाली थाना अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह नेशनल हाईवे मार्ग पर घटी। जहां एक तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में कार में सवार छह लोग घायल हो गए हैं। जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पाली पुलिस और 112 को दी गई।