कोरबा नेशनल हाईवे मार्ग पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। 

car accident

खबर शेयर करें

कोरबा में जिले के पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई। घटना पाली थाना अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह नेशनल हाईवे मार्ग पर घटी। जहां एक तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में कार में सवार छह लोग घायल हो गए हैं। जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पाली पुलिस और 112 को दी गई।

इसे भी पढ़े..  कलेक्टर धर्मेश साहू और एसपी पुष्कर शर्मा ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के मतदान कार्यों का निरीक्षण किया
हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत कर बाहर निकाला। सभी घायलों को पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इनोवा कार में सवार लोग भिलाई निवासी थे, जो बनारस से वापस भिलाई लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग दो बजे दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बना है। अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद घटना घटी और वाहन दो बार सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा। घटना के बाद वाहन में चीखपुकार मचाने लगे। किसी तरह दो लोग पहले बाहर आये और वाहन के फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।
इसके बाद 112 और पाली पुलिस ने किसी तरह सभी को बाहर निकाला और पाली उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। जहां उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि एक बच्चे और एक युवक की हालत गम्भीर है। उसे रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है इनोवा सवार भिलाई के रहने वाले हैं। पारिवारिक कार्यक्रम से बनारस कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। वापस लौटते समय यह घटना घटी है।

खबर शेयर करें