बेतरतीब खड़ी वाहनों पर चालानी कार्यवाही की आवश्यकता

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । नगर के कचहरी परिसर एसडीएम कार्यालय के आजू-बाजू वाहन चालक अपनी वाहनों को बेतरतीब खड़ी कर किसी भी कार्यालय में अपने कार्य के लिए चले जाते हैं । जिससे चोरी की संभावना बलवती हो जाती हैं। पूर्व में एसडीएम कार्यालय के बाबू की मोटर साइकिल कार्यालय से चोरी हो गई थी । बेतरतीब खड़ी वाहनें कार्यालय के सुंदरता और स्वच्छता दोनों को ग्रहण लगाता हुआ दिखाई देता है । कभी-कभी ऐसी स्थिति में अगर उच्चाधिकारियों का आगमन कार्यालय के लिए हो रहा है तो अधिकारी के ड्राइवर को भी तकलीफों का सामना करना पड़ता है । पूर्व में कचहरी परिसर पर इन वाहनों के देखरेख के लिए एसडीएम कार्यालय से निविदा जारी की जाती थी और मोटरसाइकिल , चार चक्का वाहनों के लिए ओपन आंक्शन के माध्यम से ठेका हुआ करता था । जिससे एक तरह राजस्व आय होती थी तो दूसरी ओर जनता जनार्दन की वाहनें सुरक्षित रहती थी और कचहरी परिसर भी सुंदर और स्वच्छ दिखा करता था । आईएएस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इस विषय पर उचित कार्यवाही करें , जिससे भविष्य में किसी भी कार्यालय के समक्ष वाहनों का रेला ना लग पाए तथा नागरिकों के वाहन सुरक्षित रहे ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  विषम परिस्थिति से हिम्मत नहीं हारने के लिए प्रेरणास्रोत हैं न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल  ममता : मोहन नायक