छग शासन के पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया एक दिवसीय प्रवास
सारंगढ़ बिलाईगढ़। । छग शासन के पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया एक दिवसीय प्रवास पर शिवरीनारायण धाम पहुंच कर मंदिर में आयोजित राम कथा महोत्सव में कार्यकर्ता सहित शामिल होकर आशीर्वाद लिए। डॉ शिव कुमार डहरिया बिलासपुर से शिवरीनारायण में आयोजित रामकथा महोत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद लिए, अवध नगरी के आचार्य रत्नेश के मुखारविंद से राम कथा का रसपान कर पुण्य के भागी बनें । गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डहरिया को भगवान शिवरीनारायण के फ्रेम भेंट कर श्रीफल शाल से सम्मानित किये।इस अवसर में मठाधीश रामसुंदर दास महंत जी, सुखरामदास वरिष्ठ नेता निरंजन अग्रवाल, छत्रसाल साहू , हेमंत दुबे, मनोज तिवारी , अंजनी तिवारी, पुनेंद्र तिवारी राजेंद्र यादव ,राघवेंद्र सिंह, नवल सिंह ठाकुर ,हर प्रसाद साहू ,संदीप अग्रवाल , तारा चंद देवांगन, रामगोपाल साहू रामशंकर साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक , जान मोहम्मद , धनीराम नाग, भूरवाराम गोड , पुनू राम बंजारे, सुखीराम वर्मा, दिनेश देवांगन, शैलेंद्र देवांगन के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे ।