अपनी झुग्गी में डीजे बजाकर शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे.मना करने पर की हत्या

खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश के भोपाल की घटना है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके एक साथी की तलाश चल रही है. मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि घर के पड़ोस में रहने वाले आरोपी अपनी झुग्गी में डीजे बजाकर शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे.मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी 3 युवक घर के बाहर डीजे बजा रहे थे, जिससे नवजात बेटे की नींद में खलल पड़ रही थी. युवक ने तीनों आरोपियों को डीजे बजाने से मना किया था. इसके बाद शराब के नशे में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी फरार है.

इसे भी पढ़े..  साइंस’ को नहीं दे पाया गच्चा; कैसे मिली रेपिस्ट को 20 साल की सजा?

अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के 84-एकड़ झुग्गी में रविवार रात डेढ़ बजे राहतगढ़ निवासी प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप शराब पीकर पार्टी कर रहे थे. तेज डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. वहीं डीजे के शोर से परेशान होकर जब मनोज चौरे उन्हें मना करने पहुंचा तो तीनों ने मिलकर पहले उससे मारपीट की फिर चाकू से गला रेत दिया. खून से लथपथ युवक भाग कर अपने घर पहुंचा, जहां उसने मां की गोद में दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े..  कोयला घोटाला...सूर्यकांत, रानू, सौम्या की 50 करोड़ की संपत्ति सीज:ED ने की 100 से ज्यादा प्रॉपर्टी कुर्क; अब तक 300 करोड़ से ज्यादा अटैच

चार दिन पहले खुशी अब मातम

मनोज मजदूरी करता था. उसकी 4 साल पहले ही शादी हुई थी. उसके दो लड़के हैं. बड़ा बेटा दो साल का है, छोटे ने 4 दिन पहले ही जन्म लिया है. उसके घर में खुशी थीं. बेटे के छठी के कार्यक्रम के लिए मेहमान भी आए हुए थे. रिश्तेदार बेटे की छठी मानने आए थे वे अब मनोज का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े..  गहने चमकाने का झांसा देकर लाखों के गहने पार करने का मामला सामने आया

शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे

मनोज की पत्नी ने बताया कि घर के पड़ोस में रहने वाले प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप अपनी झुग्गी में डीजे बजाकर शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे. डीजे के तेज शोर से बेटा सो नहीं पा रहा था. लगातार रो रहा था. समझाने के लिए पति उनके घर गए, तो वह विवाद करने लगे. उन्होंने पहले पकड़कर मारपीट की. फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.सौ0tv9


खबर शेयर करें

Recent Posts