7 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया . सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा और चिंतलनार क्षेत्र के रहने वाले।

खबर शेयर करें

सुकमा. सुरक्षा बल के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ आज एक और बड़ी सफलता मिली है. जगरगुण्डा पुलिस एवं 201 कोबरा, 150 वाहिनी सीआरपीरएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जगरगुण्डा क्षेत्र से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा और चिंतलनार क्षेत्र के रहने वाले हैं. नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है.वहीं बीजापुर में अन्य कार्रवाई में फोर्स ने तर्रेम थाने से एक नक्सली को अरेस्ट किया है. नक्सली रवि ऊर्फ संतोष जन मिलिशिया सदस्य है. तर्रेम थाने में नक्सली रवि के विरुद्ध चार मामले दर्ज हैं. नक्सली रवि ने पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  150 बिल्डरों को रेरा की नोटिस:राज्यभर में सबसे ज्यादा रायपुर में 901 प्रोजेक्ट इसमें बिल्डरों ने पूरे किए 378 ही, सख्ती शुरू