दो राइस मिलों में अधिकारीयों का छापा हजारों क्विं. धान और हजारों क्विं. चावल जप्त

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । धान खरीदी केन्द्रों में बढ़ते हुए धान आवक के दबाव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश पर एक टीम गठित की गई । जो राइस मिलर्स में जाकर छापामार कार्यवाही करेंगे । इसी कड़ी में बरमकेला क्षेत्र के जय भवानी राइस मिल ग्राम बोंदा विकासखंड बरमकेला फर्म के प्रोपराइटर जय प्रकाश अग्रवाल के राइस मिल का औचक निरीक्षण किया गया है । उक्त राइस मिल के भौतिक सत्यापन में प्राप्त धान 23636.80 qtl और चावल 1385 क्विंटल की जप्ती , बी -1 register प्रस्तुत ना किए जाने के कारण बनायी गई । वहीं दूसरी ओर गोपाल राइस मिल, नपं बरमकेला का औचक निरीक्षण किया गया है । उक्त राइस मिल के भौतिक सत्यापन में 913 क्विंटल धान का स्टॉक निर्धारित मात्रा से अधिक पाया। जांच समय मिल स्वामी गोपाल अग्रवाल द्वारा बी -1 रजिस्टर प्रस्तुत ना किए जाने के कारण मिल में उपलब्ध धान 25402 क्विंटल और चावल 1513 क्विंटल को जप्त किया गया । जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा बनाए गए टीम जिस में प्रखर चंद्राकर एसडीएम , चितरंजन सिंह जिला खाद्य अधिकारी , शनि पैकरा तहसीलदार , अनिकेत साहू सर डिप्टी कलेक्टर की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई जिससे राइस मिलर्स सक़ते में आ गये है ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  रायपुर : मतदाता सूची प्रकाशन के पूर्व सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराएं: राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से राज्य के सांसदों ने की सौजन्य भेंट
अग्रवाल महिलाओं का फूलों की होली छोटे मठ में
सीईओ नायक का जन्म दिन कार्यालय में मनाएं
बिहारी लाल अग्रवाल का आकस्मिक निधन
खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय: खनिज प्रबंधन में डिजिटल युग की नई शुरुआत 2024-25 में अप्रैल से फरवरी तक 11,581 करोड़ रुपये का खनिज राजस्व अर्जित
रायपुर में 2 भाइयों ने युवक को मार डाला:गांव में बदनाम करने का आरोप लगाकर चाकू-डंडे से हमला; आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ में तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत:झुंड में दब जाने से बाहर नहीं निकल सका
रायपुर में मोबाइल लूटेरे की चाकू मारकर हत्या:दोस्तों के साथ लूट के दौरान स्कूटीसवार युवकों ने किया पलटवार, चाकू गले में धंसा
जंगल को आग न लगाएं : वन विभाग जंगल में आग को रोकने टोल फ्री 18002337000 नंबर जारी फायर वाचर्स के साथ निगरानी करेगें वन कर्मी
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने मृतकों के वारिस के लिए चार लाख स्वीकृत किया प्राकृतिक आपदा में आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत
21:53