प्राथमिक शाला नदीगांव में बच्चों को दिया गया न्योता भोजन

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़,/प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत बच्चों को पोषणयुक्त आहार एवं स्वादिष्ट भोजन देने हेतु छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार न्योता भोजन देने की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में बरमकेला ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला नदीगांव में पदस्थ शिक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता के द्वारा अपनी माता गौरी गुप्ता की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शाला में बच्चों के स्वरुचि अनुसार न्योता भोज का आयोजन किया गया। इसमें नदीगांव शाला के सभी बच्चे, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे, संकुल प्राचार्य नदीगांव, संकुल समन्वयक नदीगांव, सरपंच एवं पंच ग्राम पंचायत नदीगांव, सीएचओ नदीगांव उपस्थित रहे और न्योता भोज में भोजन किए।

इसे भी पढ़े..  जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान सफल:दो दिन में 5 लापता बच्चियां मिलीं, हैदराबाद से भी एक को बरामद किया

उल्लेखनीय है कि न्योता भोज भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके माध्यम से हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखते हैं। पारंपरिक भारतीय न्योता भोज समारोह जिसमें मेहमानों को सम्मानित करने और उनका स्वागत करने के लिए एक विशेष भोजन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को परोसे जाते हैं।


खबर शेयर करें