कन्या शाला में मंच निर्माण का भूमिपूजन

खबर शेयर करें

सारंगढ, बिलाईगढ़,,,,भटगांव । नगर भटगांव में वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्रीमती शीला संजीव साहू के पार्षद निधि से नगर पंचायत भटगाव वार्ड क्रमांक 2 के शासकीय कन्या उच्चतर माधमिक शाला मे मंच निर्माण का भूमि पूजन किया गया ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 2 के पार्षद शिला सजीव साहू ने पिछले वर्ष की निधि से जिला सहकारी बैंक के पास मोहल्ले वासियों के लिए , रंगमंच का निर्माण भी कराया है पूजन मे शासकीय उत्तर माधमिक विद्यालय के जन भागीदारी अध्यक एवं पार्षद श्रीमती शीला संजीव साहू ने भूमि पूजन किया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट जिला संयोजक संजीव साहू, पूर्व भाजपा जिला मंत्री मनोहर सरजाल , भाजपा मंडल महामंत्री फुलचंद् जयसवाल , पार्षद राजेश सिदार, पार्षद मजनू देवांगन , ईवर केवट पार्षद जान मोहमद और प्राचार्य के साथ स्टाफ की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी कार; पांच युवकों की मौत; मैनपाट जाने के दौरान हुआ हादसा