खैरझिटी में चौहान समाज की बैठक दूल्हा देव महोत्सव की तैयारी

खबर शेयर करें

सारंगढ । सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के चौहान गांडा समाज की बैठक सारंगढ के खैरझिटी सत्संग आश्रम में रखा गया था। बैठक में जिले भर के पदाधिकारियों ने सामाजिक चिंतन करते हुए समाज की उत्थान पर विचार रखे और सर्वसहमति से समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि – गांडा जाति के इष्टदेव दूल्हा देव है इस वर्ष दूल्हा देव महोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप से सारंगढ में किया जाना है। जिसकी तैयारी अभी से समाज को एक जुट होकर करना है । गांडा जाति पूर्व में अजजाति के सूची में दर्ज था और दूल्हादेव आदिवासियों का देव है। इस अवसर पर सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के जिपंचायत सीईओ हरिशकर चौहान, चौहान, गांडा समाज के जिला अध्यक्ष रामाधार चौहान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे, मँहगु लाल चौहान, सुभाष चौहान, उजागर नन्द, सारंगढ कार्य ब्लाक अध्यक्ष संतोष चौहान, बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष विषिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द, गजेंद्र चौहान,धरम चौहान, शंकर चौहान, संजय चौहान,पी आर कराटे, अशोक चौहान, गोला,सुकलाल चौहान, रूपधर चौहान,धर्मेंद्र चौहान, दिनेश चौहान,के अलावा सैकड़ों समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  सौरभ के वकील वकील राकेश पराशर ने बहस की शुरुआत करते हुए गिरफ्तारी को ही अवैध करार दिया.