लोटस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का कार्यकम हुआ संपन्न
सारंगढ, बिलाईगढ़,,,, भटगांव । नगर भटगांव के लोटस पब्लिक स्कूल ने 19 दिसंबर को वार्षिकोत्सव (सरगम) का आयोजन किया । जहां स्कूली बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुति दिया, विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव सरगम का आयोजन नगर के बंगला भाठा मैदान में किया । जिस में स्कूली छात्र छात्राओं ने हिंदी , इंग्लिश छत्तीसगढ़ी गानों सहित भोजपुरी गानों में जोरदार प्रस्तुति दिया । कक्षा पहली से लेकर 12वीं के बच्चों ने लगभग 35 कार्यक्रम प्रस्तुत किए । जहां पूरा पंडाल दर्शकों से भरा रहा है । इस वर्ष पंडाल में 4000 कुर्सी लगाए गए थे जो दर्शकों से भरा रहा । यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जहां स्कूली छात्रों ने छत्तीसगढ़ में मशहूर यूट्यूबर अमलेश नागेश का किरदार (भैरा कका) के रोल में नजर आए तो वही पुष्पा फिल्म केने काली महाकाली गाने में महाकाली के वेशभूषा में बच्चों ने प्रस्तुति दिया और इस तरह नन्हे बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया । इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर सहित पूरे स्कूल स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा ।