उभयलिंगी, दिव्यांग और सियान के लिए हेल्पलाइन 18002338989
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 दिसंबर 2024/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सेवा जतन सरोकार के ध्येय वाक्य से उभयलिंगी, दिव्यांग और सियान की सेवा समाज कल्याण विभाग की ओर से निरंतर की जा रही है। इन जरूरतमंद नागरिकों के लिए डायल करव समाधान पावव के तहत, हेल्पलाइन सेंटर सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जा रहा है, जिसका नंबर 18002338989 है। इस हेल्पलाइन नंबर पर डायल कर कोई भी जरूरतमंद समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं, नजदीकी वृद्ध आश्रम एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली चिकित्सा सेवा, उपकरण वितरण आदि की जानकारी प्राप्त कर सकता है।