चलती स्कूटी में अचानक से लग गई आग  ।

खबर शेयर करें

बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में हाईकोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. हादसे के दौरान स्कूटी पर एक युवक और दो बच्चे सवार थे. मौके पर तीनों ने मुश्किल से जान बचाई है. घटना चकरभाटा पुलिस थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम छतौना मोड़ स्थित सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने एक स्कूटी में आग लग गई. जिसमें दो बच्चे और एक युवक सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान स्कूटी में अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद स्कूटी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग लग गई. तीनों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. स्कूटी TVS पेप बताई जा रही है, आग लगने के बाद स्कूटी को पहचानना भी मुश्किल है, हेडलाइट छोड़कर सब कुछ खाक हो गया है.

इसे भी पढ़े..  जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव के ही 7 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया

पीछे आ रही कार ने दी आग लगने की जानकारी

पीछे से आ रहे कार सवार ने जब स्कूटी में आग लगने की जानकारी युवक को दी, तब गाड़ी को रोक दिया. जिसके बाद दोनों बच्चों के साथ युवक भी गाड़ी से उतर गया. देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई.

इसे भी पढ़े..  रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक होगा थलसेना अग्निवीर शारीरिक दक्षता परीक्षा सारंगढ़ बिलाईगढ़ और जांजगीर चांपा जिले के अभ्यर्थियों से 4 दिसंबर को प्रारंभ होगा भर्ती

सौ.लल्लूराम.कॉम


खबर शेयर करें