चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई सेंधमारी को लेकर पुलिस और बैंक प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए
लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई सेंधमारी को लेकर पुलिस और बैंक प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. बैंक में घुसे चार चोरों ने 90 में से 42 लॉकर को तोड़ा और जेवर समेत कई कीमती समान लेकर फरार हो गए. पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन चोरों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है. इनके पास से 3 लाख की नगदी के साथ लाखों रुपये की ज्वैलरी मिली है.
लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई सेंधमारी को लेकर पुलिस और बैंक प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. बैंक में घुसे चार चोरों ने 90 में से 42 लॉकर को तोड़ा और जेवर समेत कई कीमती समान लेकर फरार हो गए. पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन चोरों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है. इनके पास से 3 लाख की नगदी के साथ लाखों रुपये की ज्वैलरी मिली है.
चोरों ने कई लॉकर तो छुआ तक नहीं
पुलिस का कहना है कि चोरों ने लॉकर नंबर 32, 33, 34, 38, 39, 40, 41, 44 से 79 को तोड़ा है, जबकि ऊपर से पांच और नीचे से दो लाइन के लॉकरों को हाथ भी नहीं लगाया. पुलिस को शक है कि इसमें किसी बैंककर्मी की मिलीभगत भी हो सकती है. लॉकर तोड़े जाने की खबर के बाद बैंक के बाहर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. मौके पर पहुंचे कई लॉकर धारक सदमे में थे. इसी बैंक में कुसुम जायसवाल का लॉकर था, जिन्होंने अपनी जमा पूंजी लॉकर में ही रखी थी.
एक-एक पाई जोड़कर बनवाया जेवर
ओवरसीज बैंक के पास ही रहने वाले गोपाल कृष्ण ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उनकी भतीजी नेहा का भी लॉकर था, वह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है और एक-एक पाई जोड़कर जेवर बनवाया था.. नेहा ने चोरी के डर से लॉकर में जेवरात रखे थे. पेशे से इंजीनियर एम खान ने भी पत्नी के नाम पर लॉकर लिया हुआ था. उनका कहना है कि उन्होंने अपने लॉकर में पत्नी के जेवरात समेत कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. फिलहाल, सभी लॉकर धारक सदमे में हैं.
एनकाउंटर के बाद तीन आरोप गिरफ्तार
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी शशांक सिंह बताया कि 3 चोरों को मुठभेड़ में पकड़ लिया गया है, उनके पास चोरी की गई ज्वैलरी, नगद पैसा और घटना में प्रयुक्त किया गया तमंचा बरामद किया है, पूछताछ में चोरों ने बताया कि कुल 7 लोग साथ थे, इनके पास से 3 लाख रुपये की नगदी, पीली ज्वेलरी 1889 ग्राम, सफेदधातु 1240 ग्राम के साथ ही एक देशी तमंचा और 315 बोर की एक कारतूस बरामद किया गया है.
घबराए नहीं लॉकर धारक, हमारे पास बीमा कवरेज
वहीं, ओवरसीज बैंक के डीजीएम विकास वर्मा ने बताया कि बैंक की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, तमाम सुरक्षा उपकरणों के रहते हुए भी घटना हुई, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता कस्टमर के साथ है, सभी खाता धारक को आश्वस्त करते हैं कि हमारे पास ऐसी घटना के लिए बीमा कवरेज भी है, सीसीटीवी-अलार्म सिस्टम सब काम कर रहे थे, हमारी टेक्निकल टीम आई है जो इस पर काम कर रही है.
सौ.tv9