पुलिस ने छापेमारी में जुआ खेलते हुए 8 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार किए, जिनमें भाजपा नेता और पूर्व छात्र नेता भी शामिल।

खबर शेयर करें

बिलासपुर।  बिलासपुर के एक होटल के कमरे में सजी जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने छापेमारी में जुआ खेलते हुए 8 रसूखदार जुआरी गिरफ्तार किए, जिनमें भाजपा नेता और पूर्व छात्र नेता भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये नगद और ताश की पत्तियां जब्त की हैं. यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, होटल हैवेंस पार्क के रूम नंबर 202 में जुआ खेलते 8 रसूखदार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने होटल हैवेंस पार्क के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है. आरोपियों के खिलाफ 3(2) 4 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं संगठित अपराध की धारा 112-2 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े..  बालाजी हॉस्पिटल में चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक और डॉ पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व में 26 वर्षीय मरीज के पेंक्रियाज में मौजूद गाठ का रोबोट की मदद से सफल ऑपरेशन किया

बता दें कि एसपी रजनेश सिंह को होटल हैवेंस पार्क के रूम नंबर 202 में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिस पर सिविल लाइन पुलिस और तारबाहर पुलिस ने देर रात होटल हैवेंस पार्क में जाकर रेड कार्रवाई की और 8 जुआरियों को मौके पर जुआ खेलते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने जुए के फड़ से 200000 रूपये नगद और 52 पत्ती ताश की गड्डी जब्त किया है.

इसे भी पढ़े..  ट्रेलर चालक की 2 भाइयों ने मिलकर जम के  पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि मनीष पंजवानी नामक युवक द्वारा होटल के रूम को बर्थडे पार्टी के लिए बुक कराया गया था. जहां भाजपा विधायक के समर्थक और एक पूर्व छात्र नेता, युवा नेता समेत रसूखदार जुआरी जुआ खेल रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में शाहिल मौर्य, ऋषभ शर्मा, सुमित पंजवानी, मनीष पंजवानी, विशाल अचंनतानी, रसीद बक्स, शरद यादव समेत होटल हैवेंस पार्क का मालिक आकाश जीवनानी और होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर मुकेश कुमार निषाद शामिल है.

इसे भी पढ़े..  2 से 11 दिसंबर तक होगा व्यवहार न्यायाधीश भर्ती का साक्षात्कार साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व होगा दस्तावेज सत्यापन

सौ.लल्लूराम.कॉम


खबर शेयर करें