सारंगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल क्षेत्र को तंबाकू मुक्त करने की गई पहल – सीएमएचओ डॉ अवधेश पाणिग्राही

खबर शेयर करें

 

सारंगढ़ बिलाईगढ, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा जिले के शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं नगरीय निकायों को तंबाकू मुक्त करने के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने एक ही परिसर में स्थित सीएमएचओ एवं बीएमओ कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों से रूबरू होकर तंबाकू सेवन की जानकारी ली, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा तंबाकू एवं अन्य तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने की जानकारी दी। इसके पश्चात सीएमएचओ द्वारा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को तंबाकू एवं इसके उत्पाद सेवन नही करने एवं लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। सीएमएचओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयक विभाग है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग से ही कार्यालय को तंबाकू मुक्त करने की शुरुआती पहल की जा रही है। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को समझाइश देकर शपथ दिलाई गई। इसके बाद भी कार्यालय में तंबाकू सेवन करते पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर चलानी कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान डॉ सिदार बीएमओ सारंगढ़, नंदलाल इजारदार डीपीएम, डॉ इंदु सोनवानी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


खबर शेयर करें
इसे भी पढ़े..  एंबुलेस को कॉल किए ही बैलगाड़ी से अपनी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और उसी बैलगाड़ी से वापस लौट गया.