11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया. घटना के सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया,

खबर शेयर करें

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा कन्या छात्रावास में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया. घटना के सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को निलंबित कर दिया है.

जारी आदेश में कहा गया है कि पोड़ी उपरोड़ा कन्या छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कटघोरा निर्धारित किया गया है.

दरअसल, यह पूरा मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा स्थित कस्तूरबा बालिका हॉस्टल का है. जहां 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में बच्ची को जन्म दिया है. इसकी जानकारी हाॅस्टल अधीक्षिका जय कुमारी ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं छात्रा उसे अपना बच्चा होने से इनकार कर रही है. नवजात की हालत गंभीर है. डॉक्टरों की निगरानी में जिला मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज जारी है

इसे भी पढ़े..  नगर पंचायत सरसीवा और पवनी के प्रशासक बने तहसीलदार

मामले में छात्रावास की अधीक्षिका जयकुमारी ने बताया कि बच्चे की रोने की आवाज आने पर उसने जाकर देखा तो छात्रावास में नवजात पड़ी हुई थी. जांच के दौरान बात सामने आया कि एक छात्रा ने प्रसव होने के बाद नवजात को बाथरूम की खिड़की से उसे नीचे फेंक दिया था. अधीक्षिका ने बताया कि इस घटना के सामने आने के बाद उसने छात्रावास में सभी बच्चों से पूछताछ की, जहां एक छात्रा की तबीयत खराब होना बताया. उसे जब पौड़ी उपरोड़ा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तब जांच के दौरान सामने आया कि प्रसव हुआ है.

इसे भी पढ़े..  अवैध गांजा परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

छात्रा और उसके परिवार ने संतान होने से किया इंकार

हॉस्टल अधीक्षिका ने छात्रा के कमरे में जाकर पूछताछ की. इस संबंध में छात्रा ने अपनी संतान होने से इनकार कर दिया. हॉस्टल की ओर से पौड़ी उपरोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूर निवासरत छात्रा के माता-पिता को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई. छात्रा की मां ने बताया कि उसे भी उनकी बेटी ने गर्भवती होने की सूचना कभी नहीं दी. मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हॉस्टल पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे.

इसे भी पढ़े..  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

नवजात के शरीर में चोट के निशान, इलाज जारी

नवजात बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत अभी ठीक नहीं है. शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं. समय से पहले बच्चे को जन्म दिया गया है. फिलहाल, नवजात बच्चे का उपचार जारी है. घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 


खबर शेयर करें
6 लाख रू. में बना गश्ती रोड़ में लगा सूचना बोर्ड 24 घंटे में गायब ?
पंचायत चुनाव दलविहीन लड़ा गया था - ममता ब्रह्म, विष्णु महेश एक है - ममता
बरमकेला में नशा मुक्ति रथ द्वारा जनजागृति कार्य
हरदी धान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
होली पर्व पर बस यात्रियों के लिए मददगार होगा बस संगवारी एप
रिटायर्ड मत्स्य निरीक्षक मनीराम कुर्रे का थैला हुआ चोरी लौटने वालों को मिलेगा एक हजार
वाहन चालन एवं मशीन ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ पूर्व भानुप्रतापपुर वनमंडल के वाहन चालक भर्ती
होली व रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
मैं भाजपाई था , हूं और रहूंगा मैंने भाजपा नहीं छोड़ी - ममता राजीव सिंह
सारंगढ़ में 13 मार्च को होगा साइकिल स्टैंड की नीलामी
17:56